हेल्थ क्लब परिसर में स्थित शूटिंग रेंज में तृतीय चार दिवसीय खूंटी रायफल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप की शुरुआत
By CHANDAN KUMAR | April 12, 2025 7:47 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी रायफल शूटिंग क्लब के तत्वावधान में शनिवार को हेल्थ क्लब परिसर में स्थित शूटिंग रेंज में तृतीय चार दिवसीय खूंटी रायफल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप की शुरुआत की गयी. प्रतियोगिता का उदघाटन क्लब के सचिव अनुज कुमार और कोषाध्यक्ष सी कुमार ने निशाना लगाकर किया. क्लब के सचिव अनुज कुमार ने कहा कि रायफल और पिस्टल शूटिंग वर्तमान समय में युवाओं का एक पसंदीदा खेल बन गया है. ओलिंपिक में भी भारत के शूटरों ने अप्रत्याशित सफलता अर्जित कर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है. कोषाध्यक्ष सी कुमार नेे कहा कि शूटिंग के खिलाड़ियों में एकाग्रता और अनुशासन जैसे गुणों को बढ़ाता है. खूंटी के खिलाड़ियों में भी निशानेबाजी में काफी क्षमता है. ऐसे प्रतियोगिताओं से उनके अंदर की प्रतिभा बाहर निकलेगी. उन्होंने खिलाड़ियों से नियमित अभ्यास करने व प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. प्रतियोगिता के पहले दिन खूंटी, रांची, ओडियम सफायर, धनबाद चतरा व लोहरदगा के 50 से अधिक शूटरों ने 10 मीटर राइफल, 10 मीटर पिस्टल, 10 मीटर ओपन साइट राइफल और 10 मीटर ओपन साइट पिस्टल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को भी बड़ी संख्या में शूटर विभिन्न इवेंट में हिस्सा लेंगे. मौके पर रेंज अफसर रंजन कुमार, नीतीश कुमार, माणिक कुमार, राहुल यादव, गोविंदा कुमार, नितीश राणा, विपुल जायसवाल, रूपेश कुमार, विशाल शर्मा, सुजल कुमार, विनोद सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .