उग्रवादी संगठन पीएलएफआई को तगड़ा झटका, 4 सदस्यों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

PLFI News: खूंटी पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई को तगड़ा झटका दिया है. पुलिस ने एक स्कूल के पास एकत्र हुए 4 पीएलएफआई उग्रवादियों को धर दबोचा. इनके पास से हथियार और गोलियां भी मिलीं हैं. इन्होंने स्वीकार किया है कि पीएलएफआई के कहने पर लेवी वसूलते हैं और फायरिंग करके दहशत फैलाते हैं. कई और मामलों का खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है.

By Mithilesh Jha | July 7, 2025 7:52 PM
an image

PLFI News| खूंटी, चंदन सिंह : झारखंड में प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) को खूंटी पुलिस ने तगड़ा झटका दिया है. उसके 4 सदस्यों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान खूंटी के मान्हू गांव निवासी पवन लोहरा, जमुआदाग निवासी विक्की लोहरा और अर्जुन लोहरा उर्फ ईश्वर उर्फ पेचा तथा बिरहू गांव निवासी अर्पित केरकेट्टा के रूप में हुई है.

बिरहू उरांव टोली में सरकारी स्कूल के पास से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल, 8 गोलियां, 2 लोडेड मैगजीन, एक चाकू, एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. इसकी जानकारी सोमवार को एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी. उन्होंने बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र के बिरहू उरांव टोली स्थित सरकारी स्कूल के पास कुछ लोग हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने के नीयत से इकट्ठा हुए थे.

PLFI News: उग्रवादियों को न्यायिक हिरासत में भेजा

सूचना के आधार पर एक छापेमारी टीम ने छापेमारी कर सभी 4 आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चारों आरोपियों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इन उग्रवादियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि सीताराम डांगी, मंटु कुमार, अरुण कुमार, मणि दीप, चंदन कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सिग्नल ऐप से पीएलएफआई के संपर्क में थे चारों

एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि पीएलएफआई का सदस्य होने के आरोप में जिन 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वे सिग्नल मोबाइल ऐप के माध्यम से पीएलएफआई के संपर्क में रहते थे. ऐप के माध्यम से ही वे पीएलएफआई के उग्रवादियों से बातचीत करते थे और उनसे निर्देश लेते थे. लेवी वसूलने और संगठन के नाम पर दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी करते थे.

रांची-खूंटी रोड पर हिंदुस्तान टाईल्स के बाहर चलायी थी गोली

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में कई अलग-अलग कांडों का उद्भेदन भी किया है. एसपी ने बताया कि विक्की लोहरा और पवन लोहरा रांची-खूंटी मेन रोड पर स्थित मेसर्स हिंदुस्तान टाईल्स नामक प्रतिष्ठान के बाहर धमकी भरा पत्र फेंकने और रंगदारी के उद्देश्य से गोली चलायी थी.

इसे भी पढ़ें : Happy Birthday MSD: तू मुझे स्ट्राइक दे, मैं मारूंगा…, कहकर शब्बीर के साथ धोनी ने रांची में खेली 376 रन की ऐतिहासिक पारी

जमीन कारोबारी मंटू महतो पर भी की थी फायरिंग

एसपी ने कहा कि तुपुदाना थाना क्षेत्र के पुगरू गांव में जमीन कारोबारी मंटू महतो के घर पर भी इन्होंने फायरिंग की थी. जमीन खरीदने पर उनसे रंगदारी मांगी थी. विक्की लोहरा ने सुखदेव नगर रांची से टीवीएस अपाची बाइक की चोरी की थी. पवन लोहरा पर छत्तीसगढ़ में भी 21 जनवरी को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है.

इसे भी पढ़ें

पलामू के गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान झड़प के बाद 48 घंटे के लिए निषेधाज्ञा लागू

रामगढ़ खदान हादसे में 4 लोगों की मौत के बाद सीसीएल के 4 अफसरों पर केस दर्ज

हजारीबाग में मुहर्रम जुलूस में आग का करतब दिखाते 15 लोग झुलसे

Monsoon Bomb: झारखंड में फटेगा मानसून ‘बम’, भारी बारिश से 12 जिलों में तबाही मचायेगी बाढ़, IMD का अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version