तमाड़. पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सलगाडीह तमाड़ ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है. वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट कला संकाय की परीक्षा में विद्यालय का परिणाम 100% रहा. कुल 57 छात्राओं ने परीक्षा दी थी और जिसमें 56 छात्राएं प्रथम श्रेणी व एक छात्रा द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं. खुशबू कुमारी, पिता दिलीप कुमार महतो ने 500 में 447 अंक (89.4%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं, निशा कुमारी, पिता स्व. गोविंद सिंह मुंडा ने 430 अंक (86%) के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया. किरण कुमारी, पिता रमेश हजम ने 429 अंक (85.8%) अर्जित कर तृतीय स्थान पर रहीं. विद्यालय की वार्डन रीता बाड़ाइक, लेखपाल गणपति महतो, अंशकालिक शिक्षक रंजीत कुमार मोदक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें