अफीम की खेती करने के आरोप में चार गिरफ्तार

जिले में अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 6:27 PM
an image

अवैध खेती कर रहे दो व्यक्तियों को दौड़ा कर कुदाल समेत पकड़ा गया

जिले में अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज की जा रही है. अभियान के तहत अफीम की खेती करने के आरोप में बुधवार को खूंटी और अड़की थाना क्षेत्र से दो-दो आरोपी को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में खूंटी थाना क्षेत्र से रिदड़ी गांव निवासी सुकु मुंडा और घाघरा गांव निवासी मंगरा मुंडा व अड़की थाना क्षेत्र से मारंगबेड़ा गांव निवासी लक्ष्मण स्वांसी और बिरसा स्वांसी शामिल है. आरोपियों के पास से पुलिस ने कुदाल भी बरामद किया है. बुधवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसएसबी 26 बटालियन एफ कंपनी अड़की के सहायक समादेष्टा निलेष संतोष मासुले और अड़की थाना प्रभारी मुकेष कुमार यादव के नेतृत्व में मारंगबेड़ा में अफीम की खेती को नष्ट करने गयी थी. इसी दौरान अफीम की खेती कर रहे दो व्यक्तियों को दौड़ा कर कुदाल सहित पकड़ा गया. पूछताछ में उन्होंने अफीम की खेती करने का बात को स्वीकार किया. इस दौरान मारंगबेड़ा में लगे छह एकड़ अफीम की फसल को नष्ट किया गया. इधर, खूंटी थाना क्षेत्र के सिंबुकेल गांव में थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाकर अफीम की खेती के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें अफीम की खेत में काम कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा गया. इस दौरान दो कुदाल जब्त किये गये. वहीं पानी पटाने का मोटर और पाइप भी बरामद किया गया.

अबतक 18 गिरफ्तार, 1300 एकड़ से अधिक फसल नष्ट

जिले में अफीम की खेती करने के आरोप में अलग-अलग थाना क्षेत्र से कुल 18 लोग पकड़े जा चुके हैं. इसमें एक ग्राम प्रधान भी शामिल है. वहीं, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 1300 एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट की जा चुकी है. एसडीपीओ ने बताया कि जागरुकता अभियान से प्रेरित होकर 125 एकड़ से अधिक भूमि में लगी अफीम की फसल को ग्रामीणों ने स्वयं नष्ट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version