अक्ता गांव में युवक को पिस्टल के बट से मारकर किया था घायल
प्रतिनिधि, खूंटीपूर्व से चल रहा था विवाद :
एसडीपीओ ने बताया कि अक्ता गांव में हुई घटना से पूर्व से ही दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था. 25 मई को रांची के तुपुदाना थाना क्षेत्र के एक होटल में अरशद और साहेब नामक युवक की होटल मालिक से विवाद हुआ. इसे लेकर तुपुदाना थाना में शिकायत भी किया गया है. वहीं इसके बाद 31 मई को बरकरगी गांव के पास अरशद और साहेब के साथ पास्कल और उसके साथियों से मारपीट हुई. इसके बाद दो जून को अरशद और साहब को जानकारी मिली कि पास्कल अक्ता गांव में हड़िया पी रहा है. जिसे लेकर साहब अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पास्कल के साथ मारपीट की. इसके बाद पास्कल के दोस्त वहां पहुंचे और दोनों पक्ष में विवाद हुआ. इस दौरान गोलियां भी चली.एक ही घटना में चार मामले दर्ज :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है