खूंटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिलिंगा बाजार के पास से रविवार (28 जून, 2020 ) की शाम 2 पीएलएफाई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, पीएलएफआई का पर्चा और दो बाईक बरामद किया गया है.
Also Read: गिरफ्त में साइबर अपराधी, पुलिस ने पिता-पुत्र, दो सगे भाई सहित 5 को किया गिरफ्तार
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि मांगू मुंडा क्षेत्र विस्तार करने और उग्रवादी गतिविधि को बढ़ाने में लगा हुआ था. रविवार को सूचना मिली कि मांगू मुंडा के नेतृत्व में जिलिंगा बाजार में पीएलएफआई की एक गुप्त बैठक होने वाली है. सूचना के आलोक में छापामारी कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार की है.
इस संबंध में खूंटी थाना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनके गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, पुअनि विवेका प्रशांत, रजनीकांत, पंकज कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे. इससे पहले शनिवार (27 जून, 2020) को मुरहू थाना क्षेत्र से पीएलएफआई का सक्रिय सदस्य सोमा सोय को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था.
Posted By : Samir ranjan.