बुंडू. बुंडू नगर स्थित ब्लॉक रोड इन दिनों काफी जर्जर हो गया है. ब्लॉक मोड़ से लेकर सुभाष चौक तक रोड पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. जल जमाव से राहगीरों को चलने में कठिनाइयां हो रही है. जानकारी के मुताबिक ब्लॉक रोड पर प्रखंड कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, विद्युत प्रमंडल एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी का भी कार्यालय है. इसके अलावा इस रोड पर बालिका उच्च विद्यालय एवं अनुसूचित जाति बालक आवासीय उच्च विद्यालय स्थित है. उक्त रोड पर विभिन्न सरकारी कार्यालय एवं विद्यालय होने के कारण हमेशा यह मार्ग व्यस्त रहता है. नगर पंचायत की लापरवाही और उदासीनता के कारण रोड की जर्जर स्थिति के बावजूद मरम्मत नहीं हो रही है. स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासक से शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें