खूंटी. प्रभात खबर के द्वारा 23 जून को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित होनेवाली प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी अंतिम चरण पर है. आयोजन में खूंटी के रेन हॉस्पिटल और मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर द्वारा सहयोग किया जा रहा है. प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले 200 से अधिक होनहार बच्चों को प्रभात खबर की ओर से सम्मानित किया जायेगा. जिसमें झारखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक और सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा जिले से जेईई और नीट की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त आर रॉनिटा, एसपी मनीष टोप्पो, एसडीओ दीपेश कुमारी, एसडीपीओ वरूण रजक सहित अन्य उपस्थित रहेंगे. समारोह में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन जारी है. जिसमें उनके नाम भी प्रकाशित किये जा रहे हैं. अगर आपका नाम छूट गया हो तो बिल्कुल चिंता नहीं करें. आप सीधे कार्यक्रम स्थल पर आकर अपना पंजीयन करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए प्रभात खबर पढ़ते रहें.
संबंधित खबर
और खबरें