परिवार नियोजन को लेकर लोगों को करें जागरूक : सीएस

खूंटी. सदर अस्पताल मातृ एवं शिशु अस्पताल प्रांगण में शुक्रवार को नियोजित परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीएस डॉ नागेश्वर मांझी ने दीप जला कर सम्मेलन का

By CHANDAN KUMAR | March 21, 2025 5:02 PM
an image

खूंटी.

सदर अस्पताल मातृ एवं शिशु अस्पताल प्रांगण में शुक्रवार को नियोजित परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीएस डॉ नागेश्वर मांझी ने दीप जला कर सम्मेलन का उदघाटन किया. डॉ मांझी ने कहा कि परिवार नियोजन अपनाने से प्रजनन व स्वास्थ्य बेहतर होता है. मातृ मृत्यु दर में कमी आती है. सम्मेलन में परिवार नियोजन जिला नोडल पदाधिकारी डॉ रजनी नीलम तोपनो ने प्रखंडों से आये आदर्श दंपतियों को सम्मानित किया. उन्होंने दंपतियों को परिवार नियोजन को अपनाने के लिए जागरूक करने का अपील की. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने कहा कि परिवार नियोजन अपनाकर हम देश की तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण पा सकते हैं. वहीं प्राकृतिक संसाधनों की भी रक्षा कर सकते हैं. उन्होंने अधिक-से-अधिक महिलाओं को स्थायी विधि का लाभ लेने की अपील की. इस अवसर पर परिवार नियोजन बीटीटी, ग्रामीण बीटीटी और सहिया को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला डाटा प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, काउंसलर सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version