माहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई.
By CHANDAN KUMAR | June 26, 2025 6:13 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त आर रॉनिटा ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की. आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं शत-प्रतिशत इ-केवाइसी सुनिश्चित करने को कहा. पशुपालन विभाग को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत लाभुकों को योजना का लाभ देने को कहा. उपायुक्त ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने पर बल दिया. कृषि विभाग को किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने तथा बीज वितरण की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अत्यंत जर्जर विद्यालय भवनों की सूची उपलब्ध कराने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि जिले के सीएचसी, पीएचसी, विद्यालय, महाविद्यालय, पर्यटक स्थल अथवा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों तक पहुंचने के लिए आवश्यक पथों के निर्माण और मरम्मत की आवश्यकता हो तो उसकी सूची तैयार कर उपलब्ध करायें. बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर विकास योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, एसडीओ दीपेश कुमारी, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, अपर समाहर्ता, एसडीपीओ, सिविल सर्जन सहित अन्य उपस्थित थे.
जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने दिये निर्देशB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .