प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को लोक शिकायत निवारण कार्यक्रम
जिले में अब किसी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए जिलेवासी सीधे उपायुक्त के पास अपनी बात रख सकेंगे.
By CHANDAN KUMAR | June 3, 2025 6:51 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
जिले में अब किसी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए जिलेवासी सीधे उपायुक्त के पास अपनी बात रख सकेंगे. इसके लिए खूंटी उपायुक्त आर रॉनिटा समाहरणालय परिसर में सप्ताह में दो दिन प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को लोक शिकायत निवारण कार्यक्रम (जनसुनवाई) का आयोजन दिन के 11 बजे से दोपहर एक बजे तक करेंगी. उपायुकत संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देकर भी समस्या का समाधान करेंगी. उपायुक्त ने बताया कि पहल नागरिकों को प्रशासन से सीधे जुड़ने का अवसर प्रदान करेंगी. जिससे समस्याओं का समाधान पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से हो सके. उपायुक्त ने कहा कि जिलेवासी पेयजल, बिजली, भूमि, पेंशन, आवास सहित अन्य समस्याओं को लेकर सबसे पहले अपनी नजदीकी प्रखंड या अंचल कार्यालय में शिकायत दर्ज करायें. अगर वहां समाधान नहीं होता है तो जिलेवासी सीधे समाहरणालय में लोक शिकायत निवारण कार्यक्रम में आकर अपनी शिकायत खें. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों को पूरी गंभीरता से लिया जायेगा और तत्परता से समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .