खूंटी. खूंटी में एक अप्रैल को सरहुल मनाने को लेकर मंगलवार को सरहुल पूजा सह सरहुल शोभायात्रा महासमिति का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मुलाकात की. शोभायात्रा को लेकर सड़कों की सफाई, स्ट्रीट लाइट और पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की. मथुरा कंडीर ने बताया कि सरहुल तीन दिनों तक मनाया जाएगा, जिसमें चौत्र प्रथम को मछली-केंकड़ा अर्पन किया जाएगा. द्वितीय को नव पल्लव और सरहुल उपवास व तृतीय को सरहुल पूजा सह शोभायात्रा निकाला जाएगी. मौके पर सुगुनदास मुंडा, मथुरा कंडीर, सुधा मुंडू, सनिका तिड़ू, सनिका मुंडा, सोमा मुंडा, कैलाश मुंडा, विश्राम टुटी, बिरसा कंडीर, सुनील ओड़ेया, सिनु मुंडा, बगरय मुंडा, मंगरा बारजो, दीपा डोढरय, नंदी डोढराय, टुटी ओड़ेया, रेश्मा मिंजूर, मनय नाग, लिपी मुंडा, चांदमनी पूर्ती, विष्णु मुंडा, जितुआ मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें