खूंटी के नये उपायुक्त आर रॉनिटा ने पदभार ग्रहण किया

आइएएस अधिकारी आर रॉनिटा ने मंगलवार को खूंटी की 14वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण की.

By CHANDAN KUMAR | May 27, 2025 4:48 PM
feature

प्रतिनिधि, खूंटी.

आइएएस अधिकारी आर रॉनिटा ने मंगलवार को खूंटी की 14वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण की. खूंटी के निवर्तमान उपायुक्त लोकेश मिश्र ने उनको पदभार सौंपा. उन्होंने नव पदस्थापित उपायुक्त आर रॉनिटा को बुके देकर स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नये उपायुक्त आर रॉनिटा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है. राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे. वहीं पंचायत स्तर और ग्राम स्तर की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को गति देते हुए उन्हें आगे बढ़ाया जायेगा. निवर्तमान उपायुक्त लोकेश मिश्र ने कहा कि खूंटी की जनता, अधिकारी सहित सभी का काफी सहयोग मिला. जिस प्रकार उन्हें सहयोग मिला नये उपायुक्त को भी सहयोग करें. जिले के अन्य अधिकारियों ने भी नये उपायुक्त का स्वागत किया. खूंटी में नवपदस्थापित उपायुक्त आर रॉनिटा 2015 बैच की आइएएस अधिकारी हैं. खूंटी से पहले वे झारखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर की निदेशक थीं. वे सिमडेगा में उपायुक्त के रूप में कार्य कर चुकी हैं. वे मूल रूप से तमिलनाडु की रहनेवाली हैं. श्रीमती रॉनिटा की स्कूली शिक्षा ऊंटी में हुई है. वहीं चेन्नई से कॉलेज की पढ़ाई की है. उन्होंने इंजीनियरिंग किया है. उनके पिताजी टाटा से सेवानिवृत्त हैं और मां डॉक्टर हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version