सोनाहातू/राहे. भारी बारिश से राहे प्रखंड अंतर्गत राहे गांव का धोबी मुहल्ला डूब गया है. बुधवार रात भर बारिश के बाद गुरुवार सुबह से गली में पानी बहने लगा जो धीरे धीरे घुटना से ऊपर हो गया. 40 से अधिक घरो में पानी घुस गया. मुहल्ले के गली में गुरुवार दिन भर घुटना भर पानी रहा. पानी का निकासी नही होने के कारण काफी समय तक जल जमाव बना रहा. ग्रामीणों का कहना था कि झरिया बांध से निकलने वाली नहर टूट गयी थी, जिससे नहर का पानी सीधे धोबी मुहल्ला में बह गया. इधर मुहल्ला डूबने की सूचना आजसू प्रखंड अध्यक्ष रंग बहादुर महतो को दी गयी. ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए तत्काल जेसीबी से निकासी का रास्ता बनाया गया. निकासी बावजूद भी पानी निकासी नहीं हो रही है. घरों में पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश के कारण राहे निवासी भोला दास का घर गिर गया है.
संबंधित खबर
और खबरें