उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई.
By CHANDAN KUMAR | July 4, 2025 5:59 PM
खूंटी.
उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. जिसमें गत एक माह के दौरान खनिज पदार्थों के अवैद्य खनन और परिवहन की रोकथाम की दिशा में की गयी कार्रवाई का समीक्षा की. उन्होंने जिले में खनिजों के अवैध खनन स्थलों को चिन्हित कर जिला खनन टास्क फोर्स टीम को कार्रवाई करने को कहा. कहा कि अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर अवैद्य खनन और परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखें. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआइ, सीओ और थाना प्रभारी को छापेमारी अभियान चलाने को कहा. मौके पर पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, एसडीपीओ, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई खूंटी सहित अन्य उपस्थित थे.
जिलास्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता पांच को
खूंटी.
शिक्षा विभाग के तत्वावधान में पांच जुलाई को स्थानीय आरसी बालक मध्य विद्यालय में जिलास्तरीय 64वीं सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता में सभी कोटि के जूनियर बालक और बालिका वर्ग, सब जूनियर और जूनियर टीम के विजेता टीम हिस्सा लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .