खूंटी के राजनंदन कश्यप को मिला परीक्षक का दायित्व

खूंटी के जिला यक्ष्मा केंद्र में कार्यरत लैब टेक्नीशियन राजनंदन कश्यप को परीक्षक नियुक्त किया गया है.

By CHANDAN KUMAR | July 23, 2025 6:12 PM
an image

खूंटी. ऑल इंडिया मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट संगठन के अधीन संचालित डीएमएलडी फाइनल ईयर की परीक्षा में खूंटी के जिला यक्ष्मा केंद्र में कार्यरत लैब टेक्नीशियन राजनंदन कश्यप को परीक्षक नियुक्त किया गया है. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के सुखदेव पारा मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर गाजीपुर में 22 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक आयोजित की जा रही है. परीक्षा के पहले एवं दूसरे दिन केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से नियम कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन किया गया. राजनंदन कश्यप ने बताया कि ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी संगठन द्वारा सौंपा गया यह दायित्व न केवल एक व्यक्ति उपलब्धि है, बल्कि खूंटी जिले के लिए भी गौरव की बात है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version