Khunti News: दोस्तों संग पिकनिक मनाने रीमिक्स फॉल गए रांची के युवक की हुई मौत
खूंटी के रीमिक्स फॉल में नहाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई. युवक अपने दोस्तों के साथ रांची से पिकनीक मनाने के लिए खूंटी गया हुआ था.
By Kunal Kishore | August 16, 2024 6:55 PM
Khunti News : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने दोस्तों के साथ खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र के रीमिक्स फॉल में घूमने आये युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रांची के कोकर तिरिल बस्ती निवासी सुदर्शन हेमरोम के 29 वर्षीय बेटे दिलीप हेमरोम के रूप में किया गया है.
कैसे हुई घटना ?
जानकारी के अनुसार दिलीप हेमरोम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने चार-पांच दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल पिकनिक मनाने आया था. इस दौरान सभी दोस्तों ने नहाने के बारे में सोचा और नहाने लगे. जहां नहाने के क्रम में दिलीप गहरे पानी में चला गया. कुछ देर बाद वह बाहर नहीं निकला. दोस्तों के चिंता हुई आखिर उनका दोस्त क्यों बाहर नहीं निकला. दोस्तों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन सभी प्रयास नाकाफी साबित हुए.
ग्रामीणों ने कैसे ढूंढा शव ?
दोस्तों के भरसक प्रयास के बाद दोस्तों ने ग्रामीणों के सहयोग से उसकी तलाश करने का कोशिश की. लेकिन बारिश होने और रात हो जाने के कारण उसका शव नहीं निकाला जा सका. शुक्रवार को ग्रामीणों ने उसके शव को पानी से बाहर निकाला. इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .