रनिया. रनिया एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रीता सरोजनी कोनगाड़ी के नेतृत्व में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और बाल संसद के प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री ने मुंशी प्रेमचंद के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया. प्रधानाध्यापिका ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद एक महान साहित्यकार और लेखक थे. हिंदी साहित्य के विकास में उनका काफी योगदान रहा है. नूतन पूर्णिमा भेंगरा ने कहा कि सहज व सरल भाषा शैली में लिखित प्रेमचंद की रचनाओं को कोई भी पाठक उसमें अभिव्यक्त संवेदनाओं को अपनी आम जिंदगी में महसूस करते हुए जी सकता है. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए मुंशी प्रेमचंद की विभिन्न कहानियों का कथा-वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सिदो-कान्हू (पीला) हाउस के विकास सिंह और हन्ना डहंगा ने ईदगाह कहानी का पाठ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर फूलो-झानो (नीला) हाउस की नेहा प्रधान और बजरंग भुईया और तृतीय स्थान पर बिरसा मुंडा (हरा) हाउस की संगीता कुमारी और सबिना कुमारी रहे. कार्यक्रम में शिक्षक विजय एंथोनी आईंद, दाऊद मड़की, महेंद्र सिंह और आशा ज्योति मुंडा ने जज की भूमिका निभाई. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका संजू केरकेट्टा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मयंक मणि मिश्र ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें