तमाड़ में झमाझम बारिश से गर्मी से राहत

तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हुई. झमाझम बारिश होते ही लोगों ने राहत की सांस ली.

By SHUBHAM HALDAR | July 23, 2025 7:20 PM
an image

तमाड़. दिनभर चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे. बुधवार दोपहर तक धूप इतनी तेज थी कि सड़कें सुनसान नजर आयी. गर्म हवा के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित रहा. लोग घरों में कैद रहने को मजबूर दिखे. शाम होते ही मौसम ने ली करवट. अचानक आसमान में बादल छाये. तेज गर्जन के साथ बारिश शुरू हुई. झमाझम बारिश होते ही लोगों ने राहत की सांस ली. बच्चों ने बारिश का लुत्फ उठाया. वहीं किसान भी काफी खुश नजर आये. बारिश होने से लोगों को उमस से निजात मिली. बाजारों में भी हलचल दिखी. लोग छाता लेकर निकले. कई जगहों पर सड़कों पर पानी जमा हो गया. स्थानीय लोगों ने कहा. यह बारिश गर्मी से राहत देने वाली रही. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक और बारिश की संभावना जतायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version