खूंटी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को अड़की प्रखंड कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें प्रखंड अध्यक्ष बसंत सेठ, उपाध्यक्ष बिसंबर मुंडा, सबरधन लोहरा, महासचिव नेपाल स्वांसी, मो अजहर अंसारी, रामेश्वर स्वांसी, गोला मुंडा, सुखराम मुंडा, सबरन नाग, सोहराई मुंडा, गुडू मुंडा, आसमान मुंडा को चुना गया. जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर और नियुक्ति पत्र दे कर स्वागत किया. वहीं सभी को संगठन की मजबूती पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता और पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को जानें और समाधान करने का कोशिश करें. मौके पर प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव सह अड़की पर्यवेक्षक नईमुदीन खां, जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि पांडेया मुंडा, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खूंटी सांसद प्रतिनिधि विलसन तोपनो, कयूम अंसारी, संजय साहू, सुरेन दास, साधन दत्ता अड़की सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मुंडा, अजय साहू आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें