तोरपा. खूंटी से तोरपा के बीच गौरव नामक बस में एक यात्री सुगन होरो का पर्स शनिवार को गिर गया था. इसकी जानकारी मिलने पर उक्त यात्री ने तुरंत स्थानीय बस एजेंट सीताराम भगत से संपर्क किया. सीताराम भगत ने तत्काल बस के कंडक्टर अब्दुल सलह से संपर्क कर बस में पर्स खो जाने की बात बतायी. इसके बाद कंडक्टर ने बस में पर्स की खोज की. पर्स बस में मिल गया. इसके बाद उक्त यात्री को पर्स लौटा दिया गया. पर्स में 39000 रुपये, पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि थे. मौके पर बस एजेंट संघ के कैसर खान भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें