आकांक्षी जिला कार्यक्रम की योजनाओं की समीक्षा की

उपायुक्त आर रॉनिटा ने नीति आयोग, जिला खनिज न्यास निधि सहित अन्य कार्य एजेंसियों के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.

By CHANDAN KUMAR | July 17, 2025 7:30 PM
an image

खूंटी. समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त आर रॉनिटा ने नीति आयोग, जिला योजना, विकास शाखा, विशेष केंद्रीय सहायता, जिला खनिज न्यास निधि सहित अन्य कार्य एजेंसियों के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. जिसमें मुख्य रूप से उन्होंने आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत खूंटी जिला और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत कर्रा प्रखंड में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन एवं आधारभूत संरचना से संबंधित विभिन्न सूचकांकों की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने एएनसी पंजीकरण, लिंग अनुपात, संस्थागत प्रसव, कम वजन वाले शिशुओं की संख्या में कमी तथा एमटीसी केंद्रों के प्रभावी संचालन पर बल दिया. उपायुक्त ने जिला योजना अनाबद्ध निधि के तहत संचालित और लंबित योजनाओं जैसे पथ निर्माण कार्य, एम्बुलेंस की खरीदारी एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की खरीदारी की समीक्षा की. योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारें. बैठक में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version