रांची से पेरवाघाघ घूमने गये थे रिम्स के 26 छात्र, 4 डूबे, एक की हालत गंभीर
RIMS Medical Students Drowned: खूंटी जिले में रविवार (18 मई) को एक बड़ा हादसा हो गया. खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड स्थित पेरवाघाघ में पिकनिक मनाने के लिए रिम्स के 26 मेडिकल स्टूडेंट्स पहुंचे थे. वहां सभी स्टूडेंट्स नदी में नहाने चले गये. नहाने के क्रम में अभिषेक माइकल खलखो, कृति वर्द्धन मुंडा, जासुआ टोप्पो और अजय मोदी नदी के पानी में डूबने लगे.
By Mithilesh Jha | May 18, 2025 6:20 PM
RIMS Medical Students Drowned in Waterfall| खूंटी, चंदन सिंह : खूंटी जिले में रविवार (18 मई) को एक बड़ा हादसा हो गया. झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 4 छात्र पेरवाघाघ फॉल में नहाने के क्रम में डूब गये. 3 लोगों को तो बचा लिया गया, लेकिन एक की हालत गंभीर है. गंभीर हालत में उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. गंभीर रूप से खायल छात्र का नाम माइकल खलखो (24) है.
रिम्स के 26 स्टूडेंट्स पिकनिक मनाने गये थे तोरपा
सभी छात्र खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड स्थित पेरवाघाघ में पिकनिक मनाने के लिए रिम्स के 26 मेडिकल स्टूडेंट्स पहुंचे थे. वहां सभी स्टूडेंट्स नदी में नहाने चले गये. नहाने के क्रम में अभिषेक माइकल खलखो, कृति वर्द्धन मुंडा, जासुआ टोप्पो और अजय मोदी नदी के पानी में डूबने लगे. वहां मौजूद अन्य छात्रों ने इन लोगों को निकालना शुरू किया.
बड़ी मुश्किल से डूब रहे सभी 4 छात्रों को बाहर निकाला गया. गंभीर स्थिति में अभिषेक माइकल खलखो को रेफरल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया. सदर अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया. बाकी के 3 डूबने वाले छात्रों कीर्ति वर्द्धन मुंडा, अजय मोदी और जासुआ टोप्पो का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया.
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .