भारी बारिश ने नदियों के उफान, कई लोगों के घर गिरे

बुधवार रात भर बारिश होने के बाद गुरुवार सुबह सभी नदी-नाले उफान पर है. कांची नदी, राढू नदी और स्वर्णरेखा नदी के उफान का नजारा देखने को मिला.

By AKHILESH MAHTO | June 19, 2025 7:56 PM
an image

सोनाहातू. लगातार हो रही भारी बारिश से पूरे प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बुधवार रात भर बारिश होने के बाद गुरुवार सुबह सभी नदी-नाले उफान पर है. कांची नदी, राढू नदी और स्वर्णरेखा नदी के उफान का नजारा देखने को मिला. स्वर्णरेखा नदी के बारेंदा सतीघाट पर स्थित गंगा मंदिर सह शिव मंदिर डूबने की स्थिति बनी हुई है. इस दौरान लोगों ने पूजा अर्चना भी की. इधर, भारी बारिश से जामुदाग पंचायत के संपूर्णा देवी, सुखी देवी, बुद्धेश्वर कोइरी, लाला महतो, राधिका देवी, विशाखा देवी, राखोहरी मंडल, मनोज मुंडा के मकान बारिश से गिर गये हैं. घर गिरने की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू गांव जाकर स्थिति की जानकारी ली और मदद करने का आश्वासन दिया. लांदुपडीह गांव में घर पर बड़ा पेड़ गिरने से 19 वर्षीय मंदोदरी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. घर के अन्य लोग बाल-बाल बच गये. स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद युवती खतरे से बाहर है.

फोटो 3. स्वर्ण रेखा नदी के उफान में डूबता मंदिर

5. जामुदाग में घर गिरने के जानकारी लेते पंचायत समिति सदस्यB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version