Road Accident: बाइक की तेज रफ्तार बनी काल! एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, घर में मची चीख-पुकार

Road Accident: खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के सांगोर गांव के समीप आज सोमवार की दोपहर एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. घर के तीन सदस्यों की मौत की खबर सुन पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

By Dipali Kumari | June 30, 2025 5:40 PM
an image

Road Accident | कर्रा, सतीश शर्मा: खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के सांगोर गांव के समीप आज सोमवार की दोपहर एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों एक बाइक पर सवार थे. एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी. मृतकों में 48 वर्षीय रेला मिंज, उनका 20 वर्षीय बेटा एतवा मिंज और 22 वर्षीय भतीजा रोहित मिंज शामिल हैं. सभी कर्रा थाना क्षेत्र के मालगो गांव के रहने वाले थे.

तेज बाइक चला रहा था युवक

इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों एक मोटरसाइकिल होंडा साइन (जेएच 01डी टी 6962) से बिरदा से कर्रा की ओर आ रहा थे. बाइक रोहित मिंज चला रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था. इसी दौरान कर्रा आने के क्रम में सांगोर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

गांव के मुखिया ने दी पुलिस को जानकारी

इधर घटना की जानकारी मिलते ही बमरजा पंचायत के मुखिया अनूप कुजूर घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने सीएचसी कर्रा व पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही कर्रा पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची और तीनों को सीएचसी कर्रा लाया गया. जहां जांचोपरान्त चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

पूरे गांव में पसरा मातम

घर के तीन सदस्यों की मौत की खबर सुन पूरे गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कर्रा पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिया गया.

इसे भी पढ़ें

सर गंगाराम अस्पताल जाकर भी शिबू सोरेन से क्यों नहीं मिलीं बड़ी बहू सीता मुर्मू सोरेन? खुद बताया

भोगनाडीह में ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज पर भड़के बाबूलाल मरांडी, कहा – “सरकार और प्रशासन ने की गुंडागर्दी”

उत्तर प्रदेश पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल से की मुलाकात

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version