खूंटी-सिमडेगा मेन रोड पर रोड रोलर जलकर राख, हमला या शॉर्ट सर्किट?

Road Roller Burnt in Khunti: घटना खूंटी जिले के मारचा रायकेरा गांव के पास हुई है. रोड रोलर में रात के करीब 11 बजे आग लगी, ऐसी सूचना है. खूंटी और कोलेबिरा में एसकेएस कंपनी सड़क निर्माण का काम कर रही है. समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था.

By Mithilesh Jha | May 27, 2025 10:13 AM
feature

Road Roller Burnt| रनिया (खूंटी), भूषण कांसी : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक रोड रोलर जलकर राख हो गया. किसी अपराधी या उग्रवादी ने इसे आग के हवाले किया है या शॉर्ट सर्किट की वजह से रोड रोलर में आग लगी है. इस सवाल का जवाब ढूंढ़ा जा रहा है.

मारचा रायकेरा गांव के पास हुई घटना

घटना खूंटी जिले के मारचा रायकेरा गांव के पास हुई है. रोड रोलर में रात के करीब 11 बजे आग लगी, ऐसी सूचना है. खूंटी और कोलेबिरा में एसकेएस कंपनी सड़क निर्माण का काम कर रही है. समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था.

इसे भी पढ़ें

27 मई को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, रेट यहां चेक करें

PHOTOS: सावित्री व सत्यवान की कथा सुन सुहागिनों ने मांगा पति की लंबी आयु का आशीर्वाद

झारखंड में बकरी चोरी करने आये छत्तीसगढ़ के लोगों की जमकर हुई कुटाई

आतंकवाद पर राजनीति! भाजपा ने पूछा- सुप्रियो झामुमो के प्रवक्ता हैं या पाकिस्तान के?

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version