Road Roller Burnt| रनिया (खूंटी), भूषण कांसी : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक रोड रोलर जलकर राख हो गया. किसी अपराधी या उग्रवादी ने इसे आग के हवाले किया है या शॉर्ट सर्किट की वजह से रोड रोलर में आग लगी है. इस सवाल का जवाब ढूंढ़ा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें