खूंटी. महर्षि मेंहीं आश्रम शांति पुरी स्थित शबरी कुटिया मुरहू में रविवार को विशेष तीन दिवसीय सत्संग का आयोजन 21 जून से होगा. सत्संग में तीन दिनों तक भागलपुर कुप्पाघाट के स्वामी प्रमोद जी महाराज, स्वामी निर्मलानंद जी महाराज, स्वामी परमानंद, स्वामी लक्ष्मण जी महाराज, स्वामी बालकृष्ण, स्वामी श्याम बाबा सहित अन्य प्रवचन देंगे. जिसमें सुखद-शांतिमय जीवन जीने के विषय में शास्त्र सम्मत बातें और संतों के विचार बताये जायेंगे. आश्रम के संरक्षक डॉ डीएन तिवारी, जिलाध्यक्ष डॉ संजय सत्संगी, अध्यक्ष जूरन मुंडा, जगमोहन पुर्ती और रामहरि साव ने बताया कि सत्संग की सारी तैयारियां अंतिम चरण पर है. सत्संग में रांची, नगड़ी, तमाड़, बंदगांव, हुटार, चक्रधरपुर सहित अन्य स्थानों से श्रद्धालु पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि सत्संग में प्रतिदिन सामूहिक भंडारे की भी व्यवस्था रहेगी. समिति अधिक से अधिक लोगों को सत्संग से लाभ प्राप्त करने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें