बुंडू. गरीब विद्यार्थियों को विद्याधन झारखंड छात्रवृत्ति योजना के तहत सरोजिनी दामोदर फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति दी जायेगी. फाउंडेशन की झारखंड प्रभारी और कार्यक्रम पदाधिकारी रीता कुमारी ने बुंडू स्थित अमानत अली इंटर कॉलेज बुंडू, संत जेवियर इंटर कॉलेज बुंडू, कस्तूरबा विद्यालय बुंडू और बालिका उच्च विद्यालय बुंडू, तमाड़ इंटर कॉलेज सलगाड़ीह, कस्तूरबा विद्यालय तमाड़, आदि इंटर कॉलेजों में बुधवार को जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि इसके लिए विद्यार्थी गूगल वेबसाइट www.vidhyadan.org में 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं हेल्प नंबर 8068333500 पर बात कर सकते हैं. अभियान में अमानत अली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल अली अल अराफ़ात, मयंक मिश्रा, भूमिका कुमारी, प्रोफेसर राजीव लोचन महतो, धनु नाग, संत जेवियर कॉलेज के प्रिंसिपल फादर रंजीत, फादर एसएस लकड़ा, धणपति महतो, अधिवक्ता एआर महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें