फूलखुंदी और झूलन के साथ दो दिवसीय भव्य मंडा पूजा संपन्न
By DINESH PANDEY | June 11, 2025 7:33 PM
प्रतिनिधि, खलारी.
हुटाप शिव मंडा पूजा समिति के तत्वावधान में शिव मंदिर के निकट फूलखुंदी व झूलन के साथ शिव उपासना का मंडा पूजा का विधिवत समापन हुआ. मंगलवार की रात नौ बजे के बाद दहकते अंगारों पर भोक्ता और सोक्ताइनों ने खाली पैर चलकर फूलखुंदी की और शिवभक्ति का परिचय दिया. फूलखुंदी के पहले सभी शिवभक्तों ने पूजा-अर्चना की. दिन भर निर्जला उपवास रखने और पूजा पाठ करने के बाद सभी भोक्ता और सोक्ताइनों ने भगवान भोलेनाथ का ध्यान कर अंगारों पर चले. इससे पूर्व लोटन और धुआंसी का आयोजन किया गया. फूलखूंदी को देखने के लिए दूरदराज के गांव के श्रद्धालु आये. बुधवार को सुबह सात बजे से पाहन ने मंडा खूंटे की पूजा की. कई लोगों ने बनस पर झूलकर शिवभक्तों पर श्रद्धा के फूल बरसाये. अनुष्ठान के तहत भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया था. मंडा मेला को सफल बनाने में पहान दीपक मुंडा, अध्यक्ष जगेश्वर यादव, विक्रम तुरी, एतवा मुंडा, अमरीका मुंडा, रोहित यादव, दीपक मुंडा, अमित लोहरा, परिश्रम भुईयां, गौतम यादव, रवि यादव, विनोद यादव, पंकज यादव, नीरज मुंडा, प्रमोद यादव, महेश तुरी, रवि तुरी, विजय यादव, सिकंदर यादव, रमेश तुरी, आकाश यादव, गोविंद यादव, उमेश यादव, गोविंद तुरी, शुभम तुरी, डब्लू मुंडा, अरुण यादव, सिनोद यादव, पप्पू यादव, जगलाल यादव, मधो मुंडा, विनोद तुरी, राजेश तुरी, मुन्ना तुरी व ग्रामीण शामिल थे.
फूलखुंदी और झूलन के साथ दो दिवसीय भव्य मंडा पूजा संपन्न
11 खलारी 01 : शिवभक्तों पर श्रद्धा के फूल बरसाते भोक्ता.
11 खलारी 02 : भक्ति जागरण में भजन गाते कलाकार.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .