बरसात में गंदगी से परेशान हैं बाजार टांड़ के दो सौ दुकानदार

प्रभात खबर की ओर से शनिवार को खूंटी बाजार टांड़ परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | August 2, 2025 7:12 PM
an image

खूंटी. प्रभात खबर की ओर से शनिवार को खूंटी बाजार टांड़ परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं को रखी. व्यवसायियों ने कहा कि शहर का मुख्य बाजार की बदहाली का आंसू पोछना अब मुश्किल ही नहीं लोगों को नामुमकिन लग रहा है. यहां लगभग दो सौ से अधिक दुकानों के अलावा सब्जी का मुख्य बाजार है. बारिश के दिनों में यह स्थान कीचड़ और गंदगी से भरा पड़ा है. लोगों को अपने कपड़ों को समेट कर बाजार आना पड़ता है. वहीं बाजार टांड़ परिसर में खुलेआम शराब की बिक्री होती है. इसके कारण ग्राहकों को काफी परेशानी होती है.

लोगों ने कहा

ज्योति सिंह :

दीपक महतो :

बाजार टांड़ में फेवर ब्लॉक तो बिछाया गया है, लेकिन सही से नहीं बिछाया गया है. जिसके कारण कई जगहों पर गड्ढे हो गये हैं. गड्ढे में हमेशा जल जमाव होता है. खरीदार दुकान के पास आने से कतराते हैं और लगातार बारिश से यहां कीचड़ हो जाता है दिनभर बदबू आती है.

मनोज महतो :

चक्रधर दत्ता :

बाजार टांड़ में सोमवार और शुक्रवार को साप्ताहिक हाट लगता है. यहां प्रत्येक सप्ताह करोड़ों का टर्नओवर होता है. इसके बदले कोई सुविधा नहीं मिलती है. बाजार टांड़ में बुनियादी सुविधाएं भी मौजूद नहीं है.

गुडडू गुप्ता :

रामचंद्र शाह :

बाजार टांड़ की सुविधाओं के लिए न तो नगर पंचायत और न ही बाजार समिति ध्यान देती है. बाजार व्यवस्था में सुधार किया जाता, तो व्यवसायियों के साथ-साथ लोगों को भी सुविधा मिलती.

शहर के बाजार टांड़ परिसर में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रमB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version