बुंडू वार्ड नंबर 11 और आठ में पेयजल की किल्लत

बुंडू नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 और आठ में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की घोर किल्लत है.

By ANAND RAM MAHTO | June 14, 2025 6:13 PM
an image

प्रतिनिधि, बुंडू.बुंडू नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 और आठ में शुद्ध पेयजल आपूर्ति की घोर किल्लत है. पेयजल के लिए मोहल्ले के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड नंबर 11 नावाडीह टोली स्थित डीप बोरिंग कर बनायी गयी जलमीनार विगत डेढ़ वर्षो से खराब है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि जलमीनार में लगे उपकरणों को नगर पंचायत कार्यालय की ओर से खोल कर ले जाया गया है. लेकिन मरम्मत की दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. प्रभावित मोहल्ले के शंभू महतो, सूरज मुंडा, महावीर मछुआ बताते हैं कि पिछले छह महीने से लगातार पानी की आपूर्ति हो रही थी. लेकिन गर्मी के दिनों में जलापूर्ति बंद है. जिससे महिलाएं गुस्से में हैं. टेकोबाला देवी, गुरुवार देवी आदि महिलाएं कहती हैं कि सुबह ही पानी के लिए हम लोगों को रानीचुआं जाना पड़ता है. इसी तरह वार्ड नंबर आठ के कुम्हार टोली के लोग बताते हैं कि एक दिन छोड़ कर पानी की आपूर्ति की जाती है. नगर क्षेत्र में होने के बावजूद इस मोहल्ले के लोगों को कोई सुविधा नहीं दी गयी है. लोग नगर की सुविधा से वंचित होने के बावजूद प्रति वर्ष टैक्स का भुगतान कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने उपायुक्त रांची से इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.

पानी के लिए महिलाओं को रोज जाना पड़ता है रानीचुआंB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version