खूंटी. विश्व सिकल सेल दिवस पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अड़की में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉ सृजिता मिश्रा ने विद्यालय के 52 बच्चियों की सिकल सेल की जांच की. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी. इस अवसर पर छात्राओं को सिकल सेल से बचाव की जानकारी दी गयी. मौके पर बीपीएम राजेश कुमार, मधु टेरेसा, सुषमा भेंगरा, मोनिका मिंज सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें