जिले में पंचायत स्तर पर शुरू होंगे पांच बालू घाट

जिले में सस्ता बालू उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से पंचायत स्तर पर कैटेगरी-1 के पांच बालू घाटों का संचालन जल्द शुरू किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 5:05 PM
an image

समाहरणालय में उपायुक्त ने मुखिया और जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

प्रति ट्रैक्टर 100 रुपये का चालान काटने और राशि खाता में जमा करने का निर्देश

व्यवसायिक उपयोग नहीं करने और केवल सीमांकन क्षेत्र से ही उठाव का आदेश

जिले में सस्ता बालू उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से पंचायत स्तर पर कैटेगरी-1 के पांच बालू घाटों का संचालन जल्द शुरू किया जायेगा. इसमें कर्रा के सुंगी पंचायत, तोरपा के दियांकेल और चुरगी, मुरहू के माहिल और गनालोया पंचायत के बालू घाट शामिल है. बालू घाट शुरू करने के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय में उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में संबंधित पंचायत के मुखिया और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. उपायुक्त ने कहा कि यह खूंटी जिला में पहली बार कैटेगरी-1 बालू घाटों का संचालन प्रारंभ होने जा रहा है. संचालन के दौरान सरकार के सभी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए पूरी पारदर्शिता और वैध प्रक्रिया सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने संबंधित बीडीओ और सीओ को बालू घाटों का सीमांकन करने का निर्देश दिया. उन्होंने बालू घाट से प्रति ट्रैक्टर 100 रुपये का चालान काटने और राशि को खाता में जमा करने के लिए कहा है. घाटों में जेसीबी और हाइवा का उपयोग पर प्रतिबंध लगाया. वहीं बालू लेने वाले का विवरण रजिस्टर में दर्ज करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version