जिले में आठ स्कूल बनेंगे पीएम श्री विद्यालय

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को जिला स्तरीय प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया समागम 2025 का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | March 26, 2025 7:14 PM
an image

एसएस प्लस टू उवि में जिलास्तरीय पीएम श्री विद्यालय समागम

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को जिला स्तरीय प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया समागम 2025 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त लोकेश मिश्र ने उदघाटन किया. उपायुक्त ने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी. उन्होंने इसे जिले के अन्य विद्यालयों के लिए मॉडल स्कूल के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि पहले चरण में कुछ विद्यालयों को लिया गया है. दूसरे चरण में जिले के कई और भी स्कूलों को पीएम श्री विद्यालय के तहत लिया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पाल चौधरी ने पीएम श्री विद्यालय के उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले के आठ स्कूलों का चयन पीएम श्री विद्यालय के तहत किया गया है. कार्यक्रम में चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष को उपायुक्त ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. उपायुक्त ने समागम में लगाये गये स्टॉल का जायजा लिया. इस अवसर पर कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें पीएम श्री विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने राजस्थान, असम, बंगाल आदि राज्यों की लोकनृत्य, भाषा और संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुति दी. इसके अलावा, बनारस से आई कठपुतली कला मंडली ने धरती आबा बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित नाटक का मंचन किया. कार्यक्रम का समापन गुरुवार को किया जायेगा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार, एडीपीओ प्रदीप कुमार रवानी, विभाग चंद्र महतो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version