Success Story: 56 साल के गंगा ने पास की मैट्रिक परीक्षा, फीस के अभाव में छूट गयी थी पढ़ाई

Success Story: खूंटी जिले के रहने वाले गंगा ने 56 साल की उम्र में मैट्रिक की परीक्षा दी और सफलता भी पायी. उन्हें परीक्षा में 47.2 प्रतिशत अंक मिलें. गंगा बीते 16 सालों से डीएसई कार्यालय में दैनिक वेतन पर चपरासी के पद पर कार्यारत हैं.

By Dipali Kumari | May 28, 2025 10:38 AM
an image

Success Story: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने कल मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. कुल 91.71 % विद्यार्थी परीक्षा में उतीर्ण हुए. परीक्षाफल सामने आने के बाद कई छात्रों की प्रेरणादायक कहानी सामने आयी. इन्हीं में से एक कहानी है 56 वर्षीय गंगा उरांव की. खूंटी जिले के रहने वाले गंगा ने 56 साल की उम्र में मैट्रिक की परीक्षा दी और सफलता भी पायी. उन्हें परीक्षा में 47.2 प्रतिशत अंक मिलें. गंगा डीएसई कार्यालय में दैनिक वेतन पर चपरासी के पद पर कार्यारत हैं.

फीस के अभाव में परीक्षा से वंचित रह गये थे गंगा

गंगा उरांव ने बताया कि गरीबी के कारण वह मैट्रिक की परीक्षा नहीं दे पाये थे. उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि 10वीं बोर्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए उनके पास 40 रुपये तक नहीं थे. फीस के अभाव में गंगा परीक्षा से वंचित रह गये थे. इधर गंगा के मैट्रिक पास होने से परिवार में खुशी का माहौल है. गंगा की मां बेटे के मैट्रिक पास होने से काफी खुश है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मैट्रिक पास न होने के कारण नौकरी में हो रही थी परेशानी

गंगा उरांव ने बताया कि वे डीएसई कार्यालय में बीते 16 सालों से दैनिक वेतनभोगी के रूप में चपरासी के पद पर काम कर रहे हैं. इसके एवज में उन्हें करीब 9 हजार रुपये मिलते हैं. नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर वे लगातार कई सालों से गुजारिश करते आ रहे हैं, लेकिन मैट्रिक की डिग्री नहीं होने के कारण हर बार उनकी मांग को टाल दिया जाता था. इसी कारण गंगा ने मैट्रिक परीक्षा देने का विचार बनाया. और अब उन्हें सफलता भी मिल गयी. गंगा ने कहा उम्मीद है कि अब नौकरी स्थायी हो जायेगी.

इसे भी पढ़ें

आज रांची आयेगी वित्त आयोग की टीम, पतरातू समेत इन जगहों का करेगी भ्रमण, 30 को बैठक

Good News: टाटानगर से चलेंगी दो नयी ट्रेनें, यहां जानिए कब-कहां और कितने बजे से

Rath Yatra 2025: पुरी से आयेगी रस्सी और विग्रह के वस्त्र, मौसीबाड़ी में बंटेगा विशेष भोग

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version