फंदे से लटका हुआ शव पुलिस ने किया बरामद
सलगाडीह रिलांयस पेट्रोल पंप के समीप एक ढाबे से मंगलवार को तमाड़ पुलिस ने 32 वर्षीय युवक का फंदे से लटका शव बरामद किया. मृतक की पहचान पुंडिदीरी निवासी शष्टी कुमार दास के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि शष्टी कुमार दास सलगाडीह में ढाबे का संचालन करता था. सोमवार को होटल में काम करने वाले सभी कर्मियों की छुट्टी कर दी. बताया जाता है कि देर शाम से ही वह शराब पीने लगा और रात को अपने मित्रों को फोन कर आत्महत्या की जानकारी दी थी, लेकिन नशे में होने के कारण सभी को लगा वह मजाक कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है