तमाड़. प्रखंड क्षेत्र के बड़ा तालाब की कलवर्ट पुलिया बीते दो दिनो से लगातार हो रही बारिश से गुरुवार की शाम अचानक धंस गयी. मिट्टी धंसने से मुख्य सड़क से आवागमन बाधित हो गया. जिसे तमाड़ की लाइफलाइन कही जाती है. यह सड़क तमाड़ को रायडीह चौक होते हुए रांची-टाटा मुख्य मार्ग से जोड़ती है. बड़ा तालाब के समीप सड़क के नीचे से मिट्टी धंसने के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है. जिससे दोनों ओर का आवागमन पूर्णतः ठप हो गया है. गौरतलब है कि यह सड़क प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बैंक व अन्य जरूरी संस्थानों को क्षेत्र के दर्जनों गांवों से जोड़ती है. ऐसे में सड़क बंद हो जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मिट्टी धंसने की वजह से तालाब का पानी बह कर पास के खेतों में चला गया. जिसमें कई क्विंटल मछली भी बह गयी. मौके का फायदा उठाते हुए ग्रामीणों ने खेतों में पहुंची मछलियों को पकड़कर अपने घर ले गये. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से सड़क के दोनों छोर पर मिट्टी डाल कर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया है. समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लेकिन प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग का उपयोग न करें. स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कर आवागमन बहाल किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें