शहर के लोबिन बागान निवासी जयराम साहू के बेटे आनंद कुमार (35 वर्ष) का शव बरामद किया गया है.
By CHANDAN KUMAR | April 19, 2025 6:44 PM
प्रतिनिधि, खूंटी़ शहर के लोबिन बागान निवासी जयराम साहू के बेटे आनंद कुमार (35 वर्ष) का शव बरामद किया गया है. वे शुक्रवार की शाम से लापता थे. शनिवार को उनका शव खूंटी थाना क्षेत्र के अनिगड़ा (चांडीडीह) के समीप झाड़ियों से बरामद किया गया. प्रथम दृष्टया उसकी हत्या गला दबाकर की गयी प्रतीत हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ वरुण रजक पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली और जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करायी.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ :
आनंद के पिता ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व ही आनंद की शादी हुई थी. उसकी एक बेटी है. आनंद ने नेट की परीक्षा दी थी. शुक्रवार को ही उसका रिजल्ट आया था. जिसमें उसने 98 परसेंटाइल हासिल किया था. इसी की जानकारी देने के लिए पत्नी ने उसे फोन लगाया तो बार-बार घंटी बजने पर रिसीव नहीं किया. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
अनिगड़ा चांडीडीह के समीप झाड़ियों से मिला शव
स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में पढ़ाते थे आनंद
आनंद चलाते थे अपना कोचिंग सेंटर
एफएसएल की टीम कर रही है जांच
शुक्रवार की शाम चार बजे निकले थे बाइक सेB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .