खजूरदाग मनमनी में शाखा स्थापना दिवस सह सरना प्रार्थना सभा
खजूरदाग मनमनी में रविवार को सरना धर्म सोतो समिति का 12वां शाखा स्थापना दिवस सह सरना धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. केंदुआ मुंडा, जयपाल मुंडा और टेपइ कच्छप की अगुवाई में अनुयायियों के साथ सरना स्थल में भगवान सिंगबोंगा की पूजा-पाठ कर सुख, शांति और खुशहाली की कामना की गयी. धर्मगुरु सोमा कंडीर ने कहा कि सिंगबोंगा की स्तुति से हमारी आत्मा में भक्ति और श्रद्धा बढ़ती है. समाज में प्रेम व भाईचारा की भावना पनपती है. उन्होंने आगे कहा कि भगवान के सामने सब बराबर हैं, जिससे सबको समान कृपा मिलती है. धर्मगुरु बगरय मुंडा ने कहा कि हमारे महापुरुषों ने अपने मूल धर्म को संगठित कर जिस समृद्ध समाज की कल्पना की, वह आज भी अधूरी है. वह न केवल धर्म-संस्कृति को बचाने के लिए संघर्ष किया बल्कि जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे. आज हम उसी धर्म-संस्कृति और जल, जंगल, जमीन की संरक्षण के लिए ही सरना धर्म कोड की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है