बुंडू नगर पंचायत में गंदगी और पेयजल संकट से लोग परेशान

बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई और जल आपूर्ति की भारी किल्लत ने लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है.

By ANAND RAM MAHTO | June 2, 2025 5:50 PM
an image

प्रतिनिधि, बुंडू बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में साफ-सफाई और जल आपूर्ति की भारी किल्लत ने लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. नगर क्षेत्र के कई वार्डों में नालियों की सफाई और सड़क किनारे जमा कचरे की निकासी न होने से संक्रमण और बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. नवाडीह टोली, कटहल टोली, उरांव टोली, माझी टोली, बाबूराम टोली और फुलवार टोली जैसे इलाकों में नालियों की सफाई नहीं हो रही है. धुर्वा मोड़ से रॉकी हॉल, अस्पताल तक जाने वाली सड़क और थाना परिसर के आसपास भी कचरे का अंबार लगा है. दुकानदारों का कहना है कि पिछले दो सप्ताह से कचरे का उठाव नहीं हुआ है, जिससे बदबू और गंदगी फैल गयी है. बरसात के मौसम में यह समस्या और गंभीर हो गयी है क्योंकि हवा और पानी से कचरा इधर-उधर फैल रहा है. कुम्हर टोली और नवाडीह टोली में पीने के पानी की भारी किल्लत है. पिछले तीन दिनों से जल आपूर्ति पूरी तरह ठप है. स्थानीय निवासी शंभू महतो, सूरज मुंडा, अजीत मछुआ और मंगल उरांव ने बताया कि उन्हें रानी चूआं और चापानल से पानी भरने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है. उनका कहना है कि नगर क्षेत्र में रहते हुए भी उन्हें ग्रामीणों से भी बदतर हालात में रहना पड़ रहा है. स्थानीय नागरिकों ने नगर प्रशासक और पीएचइडी से मांग की है कि जल्द से जल्द नियमित कचरा उठाव और जल आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि लोगों को स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान न होना पड़े.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version