मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव में उमड़े श्रद्धालु

रनिया के कोटांगेर में पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सोमवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी.

By CHANDAN KUMAR | April 21, 2025 6:03 PM
an image

प्रतिनिधि, रनिया रनिया के कोटांगेर में पंचमुखी हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सोमवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर कलश यात्रा निकाली गयी. अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत की गयी. कलश यात्रा स्थानीय कोयल नदी से शुरू हुई. इसमें सैकड़ो महिला-पुरुष, नन्हे भक्त सिर में कलश लेकर मंदिर परिसर तक पैदल पहुंचे. मंदिर परिसर में पंडित पुरोहित ने मंत्रोच्चारण के साथ सभी अनुष्ठान संपन्न कराया. इस अवसर पर खूंटी, सिमडेगा, गुमला जिला के विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वहीं, हरिकीर्तन में मंडलियों के ने 24 घंटे का अखंड कीर्तन प्रस्तुत किया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वार्षिक उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं के बीच भक्ति का संचार होता रहा. कार्यक्रम में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया भी शामिल हुए. उन्होंने पंचमुखी हनुमान मंदिर में विराजमान बजरंगबली के दर्शन किये. उन्होंने क्षेत्र के विकास और सुख-शांति का कामना किया. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भक्ति में लीन रहता है उसे ईश्वरी शक्ति मिलता है. ईश्वर के आराधना से मन को शुद्धिकरण मिलता है. कार्यक्रम का सफल आयोजन में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हरिमोहन सिंह, सचिव भवानी सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, देवशरण महतो, हीरालाल महतो, शिव अवतार सिंह, महिपाल सिंह, नेहरू महतो, मंजीत सिंह खेरवार, महावीर सिंह, रणविजय सिंह, युगल नाग, सीताराम नाग, निखिल कंडुलना, गैब्रियल टोपनो, देव नाथ मगहिया सहित अन्य का योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version