बुंडू. सुमानडीह पंचायत स्थित बीचाहातू से हाराडीह बुढाडीह जाने वाली लगभग पांच किलोमीटर सड़क काफी जर्जर हो गयी है. लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर जगह-जगह एक से डेढ़ फीट गड्डा हो गया है. सड़क की मिट्टी-पत्थर उखड़ गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से प्रतिदिन चार-पांच हजारों लोग आगमन करते हैं. हेंठबुढाडीह के ग्रामीण को चार किलोमीटर घुमकर दूसरी सड़क से अंचल बुंडू तक पहुंचते हैं. यह सड़क प्रसिद्ध प्राचीन कालीन महामायी मंदिर हाराडीह बुढाडीह को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है. प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मंदिर पूजा-अर्चना करने आते हैं. लगभग पांच वर्षों से ग्रामीणों को समस्या झेलनी पड़ रही है. इस क्षेत्र के लोग बताते हैं कि विधायक व सांसद से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अबतक सड़क की मरम्मत का ध्यान नहीं दिया. उप मुखिया लखीराम महतो, शेखर महतो, अक्षय महतो, सुदेश महतो, विकास महतो ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ उपायुक्त और राज्य सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें