शहीद निर्मल महतो के रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

शहीद निर्मल महतो की जयंती पर सुमनडीह गांव में मेला का आयोजन किया गया. शहीद निर्मल महतो चौक ताऊ बुंडू में विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 12:08 PM
feature

बुंडू. शहीद निर्मल महतो की जयंती पर सुमनडीह गांव में मेला का आयोजन किया गया. शहीद निर्मल महतो चौक ताऊ बुंडू में विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संगठनों के लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि निर्मल महतो ने झारखंड अलग राज्य के लिए बलिदान दिया. वह झारखंड में शोषण मुक्त समाज का निर्माण करना चाहते थे, लेकिन आज भी उनका सपना अधूरा है. निर्मल महतो के सपनों का झारखंड नवनिर्माण के लिए फिर से एकजुट होने की अपील की. मौके पर जेएलकेएम केंद्रीय महिला अध्यक्ष दयमंती मुंडा, केंद्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र महतो, प्रोफेसर केसी मेहता, जयराम महतो, मदन महतो कालेश्वर कुशवाहा, भागीरथ मुंडा आदि ने निर्मल महतो के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. दमयंती मुंडा ने कहा शहीद निर्मल महतो के सपनों का झारखंड अब तक नहीं बना. उनके सपनों को साकार के लिए एकजुटता के साथ दृढ़ संकल्पित रहना होगा. वहीं आजसू पार्टी के कार्यकर्ता ने शहीद निर्मल चौक ताऊ मोड़ व सुमानडीह गांव में माल्यार्पण किया. मौके पर सिंगारय टूटी, राजकिशोर कुशवाहा, भयभंजन महतो, दिलीप साहू, कालीपद महतो, नंदकिशोर महतो, दीपक महतो, हरदेव महतो, शिवजन मुंडा, सोनाराम महतो आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version