रनिया. रनिया प्रखंड की खटखुरा पंचायत के बेलकीदुरा गांव के जारागुटु स्थित पुलिया भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल का एक पिलर एक ओर झुक गया है. पुल कभी भी ध्वस्त होकर नीचे गिर सकता है. अब पुल से होकर आवागमन करने पर कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बन गयी है. यह पुल रनिया को पश्चिम सिंहभूम से जोड़ता है. पुल के ध्वस्त होने के बाद पश्चिमी सिंहभूम से रनिया का संपर्क टूट जायेगा. वहीं बेलकीदुरा, करकेल, रोगड़ा, बग्घिया सहित कई गांवों का आवागमन बाधित होगा. ग्रामीणों ने बताया कि पुल पहले से क्षतिग्रस्त था. इसके बाद बावजूद पुल टिका हुआ था. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण पुल और क्षतिग्रस्त हो गया है. ग्रामीणों ने जल्द पुल की मरम्मत की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें