खूंटी. काड़े तुबित गांव के ग्राम प्रधान बलराम मुंडा की हत्या के पीछे अफीम और रुपये लूट का प्रयास मुख्य कारण हो सकता है. पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है. आशंका व्यक्त की जा रही है उनके घर में अफीम था. जिसे लूटने के लिए अपराधी पहुंचे थे. इसी कारण पूरे घर में अपराधियों ने सभी सामानों को बिखेर दिया. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इधर घटना के बाद गांव में डर और मातम का माहौल है. ग्रामीण डरे-सहमे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि अपराधियों ने पूरे घर को घेर रखा था. उन्होंने हवाई फायरिंग भी की थी. जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले भी गांव में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
घटना के बाद हिरासत में लिये गये कई लोग
पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस तत्काल सक्रिय हो गयी. रात में ही सभी ओर से घेराबंदी कर अभियान चलाया गया. रात में ही एसडीपीओ वरुण रजक और अन्य पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गये. पुलिस ने अलग-अलग जगहों से लगभग 10 लोगों को हिरासत में लिया है. जिसमें घटना में शामिल कई लोग शामिल हैं. शुरुआती जांच में पुलिस को अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार सहित कई और हथियार भी मिले हैं. जिसमें पिस्टल, गोली शामिल हैं.
बलराम मुंडा के दो बेटे और एक बेटी है
बलराम मुंडा के दो बेटे और एक बेटी है. वे गांव से बाहर रहते हैं. बलराम मुंडा भी अक्सर गांव में नहीं रहते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह गांव में आकर रह रहे थे. उनके परिजनों ने बताया कि उनका किसी से किसी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं थी. बलराम मुंडा का एक भाई सेना में है. उसके लौटने का इंतजार हो रहा. शव को फिलहाल शीत गृह में रखा गया है. भाई के वापस लौटने के बाद बलराम मुंडा के शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
कड़िया मुंडा सहित भाजपा नेताओं ने जताया शोक
बलराम मुंडा की हत्या के बाद भाजपा ने शोक प्रकट किया है. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि बलराम मुंडा भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता थे. वे ग्रामीण मंडल खूंटी के विभिन्न पदों पर रह चुके थे. वर्तमान में ग्रामीण मंडल में मंत्री पद के दायित्व में थे. उनके निधन पर पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, अर्जुन मुंडा, प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व विधायक कोचे मुंडा, जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष बिनोद नाग, कैलाश राम, गंदौरी गुड़िया, जगन्नाथ मुंडा, भागीरथ राय, संजय साहू, निखिल कंडुलना सहित अन्य ने शोक प्रकट किया है.
नीलकंठ सिंह मुंडा ने की घटना की निंदा
पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि बलराम मुंडा पार्टी के कार्यकर्ता थे. राज्य में विधि-व्यवस्था ठीक नहीं है. एक ग्राम प्रधान और पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या निंदनीय है. यह विधि-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है. यह बताता है कि यहां लोग कैसे दहशत में जी रहे हैं. पुलिस विधि-व्यवस्था को ठीक करे. क्षेत्र में डर के साये को समाप्त करे.
घटना में प्रयुक्त पिस्टल, गोली आदि हथियार बरामद
अफीम व रुपये लूट के बिंदु पर भी जांच कर रही पुलिसB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है