जिला कांग्रेस कमेटी ने किया धरना-प्रदर्शन

केंद्र सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया.

By CHANDAN KUMAR | April 16, 2025 5:32 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी केंद्र सरकार के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. नेशनल हेराल्ड और कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व के खिलाफ कार्रवाई करने, संपत्ति जब्त करने और आरोप दायर करने का विरोध किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ शासन व्यवस्था को इस तरह की ओछी हरकत नहीं करनी चाहिए. वह संपूर्ण विपक्ष से घबराकर ऐसी हरकत कर रही है. वह शायद विपक्ष के नेता राहुल गांधी से घबराकर ऐसी हरकत करने को विवश हैं. ये तानाशाह सरकार केवल और केवल अपने लोगों को फायदा पहुंचा रही. भले देश गर्त में जाये इन्हें केवल अपने लोगों से मतलब है. देश की जनता से कोई मतलब नहीं ऐसी निकम्मी सरकार को जल्द से जल्द इस्तीफा दे देना चाहिए. मौके पर प्रदेश सचिव पीटर मुंडू, सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव नइमुदीन खां, प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, रविकांत मिश्रा, फिरोज आलम, अरुण सांगा, सोहेल अंसारी, जेम्स तोपनो, जुलीयूस कंडुलना, पीटर मुंडू, फुलचंद टूटी, राम तिड़ू, ऐलेक्सियूस भेंगरा, मगरीता खेस, जुनैद खान, सुचित सांगा, ऐलेक्सियूस परधिया, सुषमा भेंगरा, शांता खाखा, हेलेन तिड़ू, इन्दुआन्ना हस्सा, अनिता नाग, सुन्दमनी हंस, विक्रम नाग, घुमेश लोहरा, अदित्य गझूं, बिहारी राम, अशोक राम, अल्बर्ट तिग्गा, अचू मुंडा, सांधू पूर्ति, सुखराम मुंडा, उर्मिला देवी, बुधुवा लोहरा, अमर लोहरा आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version