बारिश से पहले अधूरी सड़कों का निर्माण करें पूरी : सांसद

समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सांसद कालीचरण मुंडा ने की. इस अवसर पर सांसद ने एक-एक कर सभी योजनाओं की समीक्षा की.

By CHANDAN KUMAR | April 29, 2025 5:56 PM
feature

जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति की बैठक, सांसद ने दिये कई निर्देश

समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सांसद कालीचरण मुंडा ने की. इस अवसर पर सांसद ने एक-एक कर सभी योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अधूरे आवास का निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. जेएसएलपीएस के तहत इमली, लेमन ग्रास, साल बीज के एमएसपी पर खरीद और प्रोसेसिंग करने के लिए कहा. तालाबों में मछली पालन करने के लिए कहा. उन्होंने प्रमुख को जल छाजन के तहत बने तालाब, ट्रेंच कटिंग का भौतिक निरीक्षण करने के लिए कहा. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से सांसद ने मुरहू सहित अन्य स्थानों के पुल की जानकारी ली. उन्होंने अधूरी सड़क और पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. पेयजल व स्वच्छता विभाग को जलमीनार, चापाकल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कहा. वहीं, कार्यपालक अभियंता को गुणवत्तापूर्ण तरीके से योजना को पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया. लघु सिंचाई विभाग को हर प्रखंड में योजना लेने के लिए कहा गया. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण कार्य बारिश से पूर्व करने के लिए कहा गया. सांसद ने सभी लैंपस को सक्रिय रखने, धान का क्रय के बाद नियमित रूप से भुगतान सुनिश्चित करने, भू-अर्जन विभाग को समय पर मुआवजा राशि भुगतान करने के लिए कहा. खराब पड़े ट्रांसफाॅर्मर को ठीक करने का भी निर्देश दिया. सांसद ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षकों का वेतन नियमित रूप से भुगतान करने का निर्देश दिया.

नियमित रूप से स्कूल आयें शिक्षक :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version