बुंडू. पंच परगना क्षेत्र का प्रसिद्ध नौ दिवसीय नवरात्र मेला श्रीश्री राधा रानी मंदिर और मौसीबाड़ी मंदिर परिसर में एक मई से लगाया जायेगा. इस मेला को लेकर परंपरा ऐसी है कि पूरे बुंडू प्रखंड में नौ दिनों तक लोग शाकाहारी भोजन का प्रयोग करते हैं. हाट-बाजार और दुकानों में मांस-मछली और अंडा की बिक्री बंद रहती है. श्रीश्री राधा-कृष्ण मंदिर और मौसीबाड़ी मंदिर में अखंड हरिकीर्तन दिन-रात होता है. पंचपरगना के अलावा पश्चिम बंगाल क्षेत्र की हरिकीर्तन टीम अपनी सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन करते हैं. नवरात्र मेला के अवसर पर सर्कस, झूला, जादूगर के अलावा कई सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होते हैं. साथ ही भिखारी के भिक्षाटन पर रोक लगी रहती है. नवरात्र मेला आयोजन समिति की ओर से उसे प्रतिदिन राशन भोजन की व्यवस्था करायी जाती है. मछुआरों को भी मछली मारने पर पाबंदी रहती है. यह नवरात्र मेला पिछले 100 वर्षों से लगाया जा रहा है. मेला आयोजन समिति की ओर से तैयारी और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर बैठक की गयी. इसमें शांति और सद्भावना के साथ नवरात्र मेला को संपन्न करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें