तमाड़. पंच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार को आमलेशा स्थित जीइएल चर्च मैदान में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में राज स्पोर्ट्स बुंडू ने आराडीह को 2-1 से पराजित कर लीग चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. मुकाबला शुरू से ही कड़ा और संघर्षपूर्ण रहा. पहले हाफ में दोनों टीम ने तेज खेल दिखाया. राज स्पोर्ट्स की ओर से पहले गोल के साथ बढ़त बना ली गयी. आराडीह ने वापसी की कोशिश में एक गोल दागा. पर अंत में राज स्पोर्ट्स ने निर्णायक दूसरा गोल कर मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले के बाद विजेता राज स्पोर्ट्स बुंडू और उपविजेता आराडीह को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही सेमीफाइनल में हारने वाली रॉयल एफसी और एनसी टीम को भी ट्रॉफी एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें