एनसी स्पोर्टिंग को हराकर एफसी आराडीह फाइनल में पहुंची

पंचपरगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित फुटबॉल लीग अपने रोमांचक पड़ाव में है.

By SHUBHAM HALDAR | June 2, 2025 8:36 PM
an image

तमाड़. पंचपरगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित फुटबॉल लीग अपने रोमांचक पड़ाव में है. इसी क्रम में सोमवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एनसी स्पोर्टिंग और एफसी आराडीह के बीच जीइएल चर्च आमलेशा मैदान में खेला गया. मैच में दोनों टीम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया. 90 मिनट के संघर्षपूर्ण मुकाबले में दोनों ओर से एक-दूसरे पर लगातार आक्रामक प्रहार होते रहे. लेकिन 84वें मिनट में एफसी आराडीह के स्टार खिलाड़ी परमेश्वर मुंडा ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी. जो अंत तक कायम रही. इस जीत के साथ एफसी आराडीह ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. जहां उसका मुकाबला सात जून को राज स्पोर्ट्स, बुंडू से होगा. मैच के मैन ऑफ द मैच रहे परमेश्वर मुंडा को पंच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संरक्षक हीरालाल दास ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया. मैच का संचालन राष्ट्रीय रेफरी निशांत भेंगरा, करम मुंडा और गुप्तेश्वर मुंडा ने किया. खेल के दौरान एनसी के तीन खिलाड़ियों को रेफरी निशांत भेंगरा द्वारा पीला कार्ड दिखाया गया. मुख्य रूप से उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पीपीएसए के अध्यक्ष हरीश चंद्र मुंडा, प्रेम पूर्ति, रितेश गुप्ता, जॉन कमल, महावीर पुराण, राजेश मुंडा, नीरज हंस, श्रेया कुमारी, मिनी, चाँदमनी, प्रभा, जीविका और सरिता कुमारी प्रमुख रूप से शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version